सुधीर दंतोडिया, भोपाल. सदन में एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती में OBC आरक्षण का मुद्दा गरमाया. पूर्व मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल पूछा कि आखिर क्यों ओबीसी वर्ग के 13 प्रतिशत आरक्षण को रोक दिया?

सचिन यादव ने इस मामले में भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह ओबीसी वर्ग के साथ “कुठाराघात” कर रही है और उनके अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है. विधायक ने कहा कि सरकार ने ओबीसी वर्ग के साथ धोखा किया है और उन्हें पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हेमंत कटारे फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष’, भूपेंद्र सिंह को कटारे ने बताया पागल, दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, जानिए क्या कहा?

दरअसल, ओबीसी वर्ग के लिए पुलिस भर्ती में आरक्षण का 27 प्रतिशत का प्रावधान था, लेकिन भाजपा सरकार ने इस आरक्षण के 13 प्रतिशत हिस्से को “होल्ड” कर दिया है. जिसके कारण ओबीसी उम्मीदवारों को इससे मिलने वाला लाभ प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बढ़ी मुश्किलें: सुप्रीम कोर्ट पहुंची एमपी सरकार, पत्नी के साथ बलात्कार मामले में दाखिल की SLP, हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H