शब्बीर अहमद, भोपाल. प्रदेश की मोहन सरकार विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश में अब दो मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र इंदौर-उज्जैन-देवास-धार और भोपाल-सीहोर-रायसेन-विदिशा-ब्यावरा (राजगढ़) को मिलाकर विकसित किए जाएंगे. NCR की तर्ज पर मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्र बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
दरअसल, आज शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटिन एरिया गठन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इन क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने विकास प्राधिकरणों की प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने और संस्थाओं की वित्तीय स्थिति में सुधार पर भी जोर दिया है.
इसे भी पढ़ें- MP में मेट्रोपॉलिटन एरिया गठन की प्रकिया शुरू: सीएम डॉ मोहन ने देखा प्रेजेंटेशन, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन मेट्रोपॉलिटिन क्षेत्रों के गठन से संबंधित कार्य योजनाएं बनाकर उन्हें शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा. सभी संबंधित विभागों को यातायात व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन, जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क और बिजली आपूर्ति की योजनाओं को समन्वित रूप से प्रबंधित करने का निर्देश दिया गया है. ताकि इन क्षेत्रों का समुचित और सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- भोपाल-इंदौर का बदलेगा भूगोल: Bhopal बनेगा भोजपाल मेट्रोपॉलिटन सिटी! इंदौर कहलाएगा अवंतिका महानगर!
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें