शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: आज रविवार को केंद्रीय सहकारिता और गृहमंत्री अमित शाह का एमपी आएंगे. जहां वो राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. अमित शाह भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. जहां से वो सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ लंच करेंगे. फिर रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद वो भोपाल से रवाना होंगे.

सीएम डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस का शपथ विधि समारोह में भाग लेंगे. दोपहर 12.55 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. 1.55 बजे सीएम राज्यस्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद वो 3.35 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 4.50 से 5.20 बजे तक एमपी भवन में समय आरक्षित है. रात 6:00 से 9:30 बजे तक सीएम डॉ. मोहन सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाट्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. 9:30 बजे एमपी भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नई ट्रेन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. यह शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष और केन्द्रिय रेल मंत्री द्वारा किया जाएगा. सीएम दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

राज्य स्तरीय सहकारी का सम्मेलन में ये रहेगा खास

श्वेत क्रांति 2.0 और मध्यप्रदेश डेयरी विकास परियोजना पर लघु फिल्म प्रदर्शन होगा. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य अनुबंध होगा. प्रदेश में सहकारिता और पैक्स के व्यवसाय की दिशा में किए गए प्रयासों की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. मेजेस्टिक ग्रुप मंडीदीप के प्रबंध संचालक विज्ञान लोढ़ा द्वारा पैक्स घाट पिपरिया जिला रायसेन के समिति प्रबंधक भास्कर शर्मा के साथ पूसा बासमती धान के प्रोक्योरमेंट और कल्टीवेशन के लिए अनुबंध होगा.

मैसर्स मशरूम वर्ल्ड अम्ब्रेला लिमिटेड के प्रबंध संचालक समीर सागर द्वारा पैक्स सलामतपुर जिला रायसेन के समिति प्रबंधक कुँवर सिंह दांगी के साथ नेपियर घास के कल्टीवेशन के लिए अनुबंध का होगा. चिन्हित पैक्स के व्यवसाय वृद्धि के लिए स्वीकृत ऋण पत्र भी दिए जाएंगे. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम द्वारा पैक्स बांगरोद को धर्मकांटा स्थापना के लिए 15 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंडला द्वारा पैक्स मेंहदवानी को कोदो-कुटकी की ग्रेडिंग प्लांट स्थापना के लिए 60 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा.

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा पैक्स गोगांवा जिला खरगौन को सुपर मार्केट के लिए 120 लाख रुपये का प्रोजेक्ट ऋण वितरण किया जाएगा. दुग्ध सहकारी संस्था टीलाखेड़ी जिला भोपाल के सचिव महेश वर्मा को माइक्रो एटीएम और पैक्स सांकलखेड़ा खुर्द के कृषक यश रघुवंशी को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाएगा. एचपीसीएल सेंट्रल जोन के सीजीएम एएस रेड्डी की उपस्थिति में पैक्स सुसनेर जिला आगर-मालवा के समिति प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह पेट्रोल पंप आवंटन का एलओआई प्राप्त करेंगे. जन औषधि केन्द्र पैक्स कुआं जिला कटनी के समिति प्रबंधक अजय कुमार नायक को ड्रग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H