शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मंगलवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अनेक विकास और प्रगति की उनसे चर्चा की। मीडिया से चर्चा के दौरान सिंधिया ने कहा कि महामहिम से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। बहुत समय से उनसे मिलने की आशा थी, उनसे बहुत ज्ञान मिला, एनीमिया और दूरसंचार मंत्रालय को लेकर भी उनके साथ चर्चा हुई।    

GIS पर सिंधिया ने जानें क्या कहा 

 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) को लेकर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की विशेष रूचि है कि कैसे देश का विकास हो प्रगति हो। बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री ने दी है। केन बेतवा हो काली सिंध और इस कई योजनाएं हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अगुवाई में जो इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाना है, देश और विदेश तक निवेश की बड़ी प्लानिंग की गई है। मध्य प्रदेश के प्रति उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ेगा। 

प्रियंका गांधी के महंगाई के बयान पर किया पलटवार 

प्रियंका गांधी के महंगाई वाले बयान पर पलटवार करते हुए सिंधिया ने कहा कि इतिहास के पन्ने पलटे,  कांग्रेस के समय महंगाई की दर 8% से ज्यादा थी। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करीब 4 परसेंट तक आ गया है।  बेरोजगारी का दर कांग्रेस के जमाने में 10% थी, आज मोदी कार्यकाल में तीन प्रतिशत तक आ गया है। वैसे ही कई आर्थिक भार कांग्रेस के द्वारा भारत पर लादा गया रखा गया था, जिसे मोदी सरकार ने हटाया। कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, देश आज विकास की दर में पांचवें नंबर पर आ गया है। 2027 तक हम जर्मनी और जापान से भी आगे बढ़ाने वाले हैं। 

प्रयागराज महाकुंभ में VVIP कल्चर पर बोले सिंधिया 

कल मेरा भी प्रयागराज का दौरा है, तर्पण करना, स्नान करना, भगवान के चरणों में ध्यान लगाना सौभाग्य की  है। जिस दिन शाही स्नान होता है, उस दिन भीड़ हो जाती है। बहुत ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं, मैंने अपना दौर ऐसा बनाया है, जिससे लोगों को कहीं कठिनाई और परेशानी न हो। 

मंत्री करण सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर कहा 

मंत्री करण सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर सिंधिया ने कहा कहा कि मुलाकात के क्या मायने हो सकते है, परिवार से तो मुलाकात होती रहती हैं। उनके कोई विशेष मायने नहीं होते। मैं अपने परिवार में अपने परिवारजनों से मिलने जा रहा हूं। आप भी अपने परिवार से मिलते होंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H