शब्बीर अहमद, भोपाल. One Nation-One Election: राजधानी भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन नेशन-वन इलेक्शन पर स्टूडेंट्स से चर्चा की. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों के कारण कई फैसले प्रभावित होते हैं. गवर्नेंस प्रभावित होती है, विकास रुक जाता है. पैसे की बर्बादी होती है. कई बार तो वोट दिलाऊ फैसले भी करने पड़ते हैं. चुनाव के डर में वोट बचाने के लिए कई निर्णय नहीं हो पाते. देश में एक साथ इलेक्शन जरूरी है.

दरअसल, गुरुवार को भोपाल के ऐरिएंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस में एक देश-एक चुनाव युवा संवाद कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सारे राजनैतिक दल अगले चुनाव की तैयारी में लगे रहते हैं. चुनाव में पीएम, सीएम सब लगे रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘अगर भाजपा माफी नहीं मांगती है तो…’, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- प्रदेशभर में जलाएंगे बीजेपी नेताओं के पुतले, जानें आखिर क्या है मामला

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं तीन महीने सब छोड़कर झारखंड में पड़ा रहा. मेरे जैसे कितने लोग लगे रहे. ये केवल एक पार्टी में नहीं सभी पार्टियों के मंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक सांसद लगे रहते हैं. अलग-अलग चुनाव क्यों होने चाहिए? हर चार-छह महीने में चुनाव हो रहे हैं. गवर्नेंस प्रभावित होता है. धन का अपव्यय होता है.

इसे भी पढ़ें- ‘GIS बेरोजगारों का मेला’, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए और क्या कहा?  

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असल में तो औपचारिक खर्चा दिखता है, पीछे से और कितना खर्चा होता है. चुनाव आयोग ने इस चुनाव में गाड़ियों से पैसे पकड़े थे. एक तरफ धन का अपव्यय होता है, दूसरी तरफ सरकारें लॉन्ग टर्म प्लानिंग नहीं कर पातीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H