शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में कुशवाहा भवन को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है. एक सप्ताह पहले हुए विवाद के बाद आज फिर कुशवाहा भवन को लेकर विवाद हुआ, जिसमें कुशवाहा भवन के अंदर तोड़फोड़ भी की गई. समाज के लोगों ने भाजपा से जुड़े भगत सिंह कुशवाहा पर मध्य प्रदेश कुशवाहा भवन पर कब्जे का आरोप लगाया है.

कुशवाहा भवन विवाद को लेकर आज पूरे प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से समाज के लोग भोपाल पहुंचे और मध्य प्रदेश कुशवाहा भवन पहुंचकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. इस दौरान कुशवाहा भवन के अंदर रखे सामान में तोड़फोड़ भी की गई. समाज के लोगों का आरोप है कि भगत सिंह कुशवाहा अपना राजनीतिक रसूख के दम पर समाज के भवन पर कब्जा कर रखा है और यहां पर गर्ल्स हॉस्टल चल रहा है, जिसमें अनैतिक कार्य भी किए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- MP News: कुशवाहा भवन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद, भाजपा नेता पर लगे गंभीर आरोप

समाज के लोगों का कहना है कि भवन में कुशवाहा समाज के लोगों के लिए इस्तेमाल होना था, लेकिन उन्हें कोई भी भवन से फायदा नहीं मिल रहा. उल्टा हॉस्टल खोलकर दूसरे समाज के लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जो सरासर गलत है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी प्रांतीय कुशवाहा समाज के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई थी. उस समय भाजपा नेता भगत सिंह कुशवाहा ने आरोपों मो खारिज कर दिया था, उनका कहना था कि मैंने भवन को 2026 तक किराए पर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘हमें स्कूल नहीं जाना, सर गंदे काम करते हैं’, शिक्षक पर छात्रों से अश्लीलता करने का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m