शिखिल ब्यौहार, भोपाल. ईद की नमाज के दौरान फिलिस्तीन समर्थन वाले बैनर दिखाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि देश में तिरंगा, भगवा के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं फहराएगा.
ऐसे प्रयास जानबूझकर किए जा रहे हैं. ऐसे लोग देशद्रोही हैं. जिन पर शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.

इधर, संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि यह कैस पवित्र पर्व रमजान है? यह कैसा रमजान का सपापन का ईद है? जब काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी गई. उन्होंने स्पष्ट कहा कि फिलिस्तीन का सपोर्ट करने वाले हिंदूस्तान छोड़ें. फिलिस्तीन प्रेम को फिलिस्तीन में जाकर दिखाएं. देश की खाकर वहां के गुणगान नहीं चलेंगे. इन पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो. जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.

इसे भी पढ़ें- ईद के पाक मौके पर ‘नफरती बयानों’ का शोर ! मौलाना डॉ मुशाहिद रजा कादरी बोले- जबतक भाजपा का शासन बंद नहीं होगा तब तक गंदी राजनीति बंद नहीं होगी

बता दें कि राजधानी भोपाल में ईद के मौके पर नमाज पड़ने के बाद मुस्लिम समाज ने फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लहराए. वहीं कई मुस्लिम धर्मावलंबी बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने पहुंचे. मोती मस्जिद में भी यमन और फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई.

इसे भी पढ़ें- ईद पर फिलिस्तीन के समर्थन में दिखे बैनर, मस्जिद के बाहर युवाओं ने पढ़ी दुआ, Video वायरल  

बड़वानी के अंजड़ में ईद-उल-फितर के मौके पर वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध देखने को मिला. मुस्लिम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने काली पट्टी पहनकर नमाज अदा की.

सिवनी में ईद के मौके पर सभी मुस्लिम लोगों ने ईदगाह मस्जिद पहुंचकर ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद कुछ मुस्लिम लड़कों ने हाथों में पोस्टर लेकर इजरायल मुर्दाबाद नेतनयाहू मुर्दाबाद डोनाल्ड ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही लब्बैक के नारे भी लगाए. एक युवक के हाथों में वक्फ बिल के विरोध का भी पोस्टर था. एक पोस्टर में लिखा था- वक्फ से छेड़छाड़ संविधान से छेड़छाड़. साथ ही निकलते समय फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H