राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीजेपी और आरएसएस पर जहरीले सांप वाले दिए गए बयान के बाद बीजेपी के नेता उन पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी खड़गे और कांग्रेस पर निशाना साधा।
खड़गे के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार
खड़गे के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा किकांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्र बहुत ज्यादा हो गई है, इसलिए वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जहरीला सांप कह रहे हैं। लेकिन देश की जनता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को जानती है कि वह जहरीला सांप है या देश के लिए अमृत है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से नकारात्मक राजनीति करते आई है। झूठ और छल कपट की राजनीति करते आई है। इस प्रकार की भाषा राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा बोला जाना यह दुर्भाग्य जनक है, मैं इसकी निंदा करता हूं कड़ी आलोचना करता हूं।
जीतू पटवारी और कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उपचुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाने और निंदा करने पर वीडी शर्मा ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि अभी चुनाव हुए हैं, चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस चुनाव आयोग पर आरोप लगाने लगी हैं। उन्होंने कहा कि हार नहीं, कांग्रेस की प्रचंड हार होने वाली है। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दे रही है, भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रही है। गरीब कल्याण की योजनाएं और विकास हमारी ताकत है। कांग्रेस फिर नकारात्मक राजनीति पर उतर गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक