सुधीर दंडोतिया, भोपाल. आज प्रदेश भर में भाजपा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी का फहराया और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था अंधेरा छटेगा कमल खिलेगा. आज सभी जगह कमल खिलेगा. उन्होंने सुशासन की शुरुआत की थी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में खुशियां लेकर आ रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी 46वां स्थापना दिवस मना रही है. प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने 1980 के अधिवेशन में मुंबई में जिसकी शुरुआत की थी, जो जनसख के बाद भाजपा बनी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रयासों से भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीति पार्टी बनी है.
इसे भी पढ़ें- रामनवमी पर MP में गरमाई सियासत: दिग्विजय के ट्वीट पर बिफरे बीजेपी विधायक, रामेश्वर बोले- राम का चरित्र ही नहीं तो राम का सदाचार कैसे आएगा
वीडी शर्मा ने कहा कि उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. आज देश के अंदर कमल खिल रहा है. आज हम सब के लिए महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने रामनवमी की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अंत्योदय का जो सपना देखा था, आज उसे सपने को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सीएम डॉ मोहन ने रामनवमी और नवरात्रि की दी शुभकामनाएंः बोले- श्रीराम के जीवन की एक-एक घटनाएं लोगों के दिलों में अंकित
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें