शब्बीर अहमद/राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से राजनीतिक बवाल मच गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी इसे लेकर हमलावर हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ अब मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी चल रही है। प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स का दल पुलिस कमिश्नर कार्यालय जाएगा। दोपहर 12 बजे कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।  

मंत्री विजय शाह के बंगले पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

माहौल बिगड़ता देख मंत्री विजय शाह के बंगले की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। मंत्री के बंगले पर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कंट्रोल रूम से पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। बंगले के बाहर कालिख पोतने के बाद पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि कांग्रेस के साथ अन्य संगठनों के लोग बंगले पर आ सकते हैं। लिहाजा एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।   

READ MORE: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी: खड़गे ने PM मोदी से कर डाली ये मांग, कहा- ऐसे मंत्री को…

डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी 

मंत्री विजय शाह के सोफिया पर दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। भाजपा संगठन महासचिव बीएल संतोष ने कर्नल सोफिया के लिए एक्स पर लिखा, ‘7 दिनों में ही वह युवा पीढ़ी के लिए एक आइकन बन गई हैं। सिर्फ़ प्रेस ब्रीफिंग से नहीं बल्कि अपने जीवन और अपने परिवार की विरासत से। वडोदरा की बेटी, बेलगावी की बहू, भारत का गौरव. ऑपरेशन सिंदूर’

मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस हमलावर 

मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसे मंत्री के साथ खड़ी है, जो देश की बेटी का अपमान करता है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। आगे भी सड़कों पर लड़ाई लड़ती रहेगी। 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी करवाएंगे विजय शाह के खिलाफ FIR 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे। आज 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी देश को गर्वित करने वाली देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी जी के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जाएंगे। 

READ MORE: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान का मामला: पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य संगठन से मंत्री विजय शाह की मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय नेतृत्व लेगा फैसला  

विजय शाह के बयान को मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

मंत्री विजय शाह के बयान को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने जो कुछ बोला है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बयान की कोई आवश्यकता नहीं थी। देश के लिए जो कोई लड़ता है वह जाति धर्म से ऊपर होता है। कर्नल मप्र की बेटी है, सेना में जाने वाला प्रत्येक वीर हमारा अपना है। आज देश एकजुट था, सेना जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करती है। इस तरीके का बयान जारी नहीं करना चाहिए था। अब मुद्दा है तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी ही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H