शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में पानी गर्म करने वाली इमर्शन रॉड एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। पानी गर्म करने के दौरान करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान महिला का पति ऑफिस गया हुआ था। सूचना के बाद जब वह घर पहुंचा, तब तक देर हो चुकी थी।
READ MORE: MP का घूसखोर सिस्टम: 50,000 की रिश्वत लेते आरक्षक पकड़ाया, इस एवज में पुलिसकर्मी ने मांगी थी घूस, आखिर भ्रष्टाचार पर कब लगेगी लगाम?
जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतिका ने पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल किया था। हालांकि महिला इसकी चपेट में कैसे आई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। हादसे के वक्त महिला के ससुर भी घर पर ही मौजूद थे। उन्हें कमरे के अंदर से कुछ जलने की दुर्गन्ध आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
READ MORE: काल के गाल में समाई जिंदगी: अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी कार, हादसे में ड्राइवर की मौत
इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को कॉल कर तुरंत घर बुलाया, आनन-फानन में घर का दरवाजा तोड़ा गया। लेकिन महिला अंदर बेसुध अवस्था में पड़ी हुई थी। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक