शब्बीर अहमद, भोपाल. प्री-मानसून बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है. दरअसल, बीती रात तेज बारिश हुई. जिसके कारण निगम के ISBT कार्यालय में छत से पानी टपकता रहा. साथ ही दर्जनों महत्वपूर्ण दस्तावेज भी भीग गए.

इतना ही नहीं सहायक आयुक्त के केबिन में भी पानी जमा हो गया है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है. वर्तमान कार्यालय पुराने होने के कारण मरम्मत या रख-रखाव की उचित व्यवस्था नहीं है. जिम्मेदार नए मुख्यालय के इंतजार में हैं, ताकि कार्यालय की स्थिति में सुधार हो सके.

इसे भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर फिरा पानी: बारिश के चलते मूंग की फसल बर्बाद, खेतों में भरा ढाई फीट तक पानी

यह समस्या नगर निगम के प्रबंधन की लापरवाही और पूर्व तैयारी की कमी को दर्शाती है. जल्द से जल्द मरम्मत और नए कार्यालय के निर्माण की जरूरत है. ताकि ऐसे हालात दोबारा न हों और कार्यालय का कार्य सुगमता से चलता रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H