शब्बीर अहमद, भोपाल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कुंभ स्नान नहीं करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिए थे. वहीं अब यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह ने भाजपा को चुनौती दी है. उनका कहना है कि अगर भाजपा माफी नहीं मांगती, तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बीजेपी नेताओं के पुतले जलाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘GIS बेरोजगारों का मेला’, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान, जानिए और क्या कहा?  

मितेन्द्र सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राम के नहीं, बल्कि रावण के पद चिन्हों पर चलने वाली पार्टी है. ये मध्य प्रदेश को अयोध्या नहीं, बल्कि लंका बना रहे हैं. हमारी आस्था के लिए बीजेपी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. बीजेपी के विधायक और मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कुंभ मेले में स्नान नहीं किया, जो कि एक धार्मिक अनुष्ठान है. इसे हिंदू धर्म के प्रति उनकी असंवेदनशीलता के रूप में प्रस्तुत किया गया.

इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: भोपाल के बाद इंदौर से हटेगा BRTS, करोड़ों की लागत से बना था 11KM का लंबा कॉरिडोर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H