राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती के घर में आग लगा दी। वारदात के वक्त घर में युवती की बीमार मां और बच्चों समेत सात लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग से कोई भी झुलसा नहीं। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीरें कैद हो गई हैं। शाहजहांनाबाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला मंगलवार सुबह 6:57 बजे की है। पीड़ित युवती शाहजहांनाबाद क्षेत्र में रहती है। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त पूरा परिवार घर में सो रहा था। युवती का पूर्व परिचित सैज खान आया और उसने खिड़की में रखा कूलर हटाकर पेट्रोल बम घर के अंदर फेंक दिया। आग से सोफा, कपड़े समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। आग की तपिश से परिवार की नींद खुली और सभी दरवाजा खोलने के लिए पहुंचे। पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद था। आरोपी ने किराएदार का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था। पड़ोसी को आवाज देकर परिवार ने दरवाजा खुलवाया और वे सकुशल बाहर निकले। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।