
मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। आज शनिश्चरी भूतड़ी अमावस्या है। जिसे लेकर मध्य प्रदेश के बुधनी में मां नर्मदा के विभिन्न घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी घाटों पर स्नान के लिए सुबह से ही लोगों की कतारें लग गईं। वहीं, बुधनी का प्रसिद्ध नर्मदा घाट आबलीघाट पर पिछले तीन दिनों से ही श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखी जा रही है। आज लाखों लोगों ने पवित्र नर्मदा के जल में आस्था की डुबकी लगाई।
क्या है ‘भूतों का मेला’
बता दें कि, इस घाट पर रात के समय भूतों का मेला भी लगता है। जिसकी विशेष मान्यता भी है। यहां नवरात्रि से पहले जिन लोगों के शरीर में देवी-देवता आते हैं, उन्हें अमावस्या से पहली बाली रात को ही इस घाट पर आकर पूजा अर्चना करनी होती है। इसके साथ ही बहारी बाधा से पीड़ित लोग भी यहां पहुंचते हैं।
जहां रातभर पड़ा पडियार उन्हें इन बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं। इस विशेष अनुष्ठान को ही ‘भूतों का मेला’ कहा जाता है। अमावस्या पर सुबह सभी श्रद्धालु मां विजयासन देवी के दरबार सलकनपुर पहुंचे। जहां भक्तों ने पूजा अर्चना की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें