मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिले में पानी में डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सतना जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गई है। वहीं बालाघाट जिले में बांध में डूब रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामले को जांच में लिया है।

अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमुआ बांध में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला और पीएम के लिए भिजवा दिया। तीनों नाबालिग, धारकुण्डी थाना क्षेत्र के कदैला गांव के रहने वाले है। बांध में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बयान का कांग्रेस में विरोधः पार्टी ने माना अनुशासनहीनता, हो सकती है कार्रवाई

तालाब में मवेशी को पानी पिलाने गया था

नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। 8 साल का कार्तिक गांव के बसंतराव के साथ तालाब में मवेशी को पानी पिलाने गया था। अचानक तालाब में पैर फिसलने से गहरे पानी में कार्तिक डूब गया। उसे बचाने तालाब में कूदे 55 वर्षीय बसंतराव शरणागत की भी पानी में डूबने से मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच में जुट गई है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्वालियर SP पर दिग्विजय का गंभीर आरोपः DGP MP को सोशल मीडिया पोस्ट पर किया टैग,

बड़ा हादसाः क्रेशर में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत, समाज के लोगों ने संचालक पर कार्रवाई की मांग की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H