शब्बीर अहमद, भोपाल। ड्रग्स के काले धंधे के खिलाफ जारी मुहिम के तहत मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई की गई। एमडीएमए पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की। खेत और बगीचे के बीच छिपकर फैक्ट्री संचालित कर ड्रग्स बनाया जा रहा था। फैक्ट्री में हर महीने 50 किलो से अधिक एमडीएमए पाउडर बनाया जा सकता था। टीम ने कई रसायन और उपकरण बरामद किए है।

राजस्व मंत्री की फटकार से नाराजः तहसीलदार और नायब तहसीलदार आज से 3 दिवसीय अवकाश पर

बरामद सामानों में एसीटोन, टोल्यून, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम सल्फेट, और अन्य शामिल हैं। वहीं- यूवी कंट्रोलर, वैक्यूम ओवन, वेजिंग स्केल, टेस्ट-ट्यूब, और अन्य मशीनरी भी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अन्य आवश्यक रसायन एक नजदीकी खेत में दबाए गए थे, जिन्हें बाद में अधिकारियों ने बरामद किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अन्य की तलाश जारी है। मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के खारखेड़ा गांव के पास फैक्ट्री संचालित थी।

आज फिर आएगी बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची: बैठकों के बाद होगी घोषणा, अब तक इन जिलों में अध्यक्षों का

बीजेपी जिलाध्यक्षों की सूची में हो रही लेटलतीफी पर राज्यमंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस पर कसा तंज, ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ यात्रा पर भी साधा निशाना

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m