शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, पिछले कुछ दिनों में शहर में कई बड़े  आपराधिक मामले सामने आए हैं। जिसके चलते पुलिस भी अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते भोपाल के जोन-2 में तमाम थानों के 176 निगरानीशुदा बदमाशों की पुलिस ने डोजियर भरवाए है। जोन 2 के सभी थानों में एक साथ बुधवार रात साढ़े 8 बजे से लेकर साढ़े 9 बजे के बीच सभी निगरानीशुदा बदमाशों को थाने बुलवाया गाया। जहां सभी से डोजीयर भरवाए गए और उनकी अब तक गतिविधियों की जानकारी ली गई इसमें पुलिस ये जांच करेगी कि इन बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों में कोई वारदात तो नहीं की या किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे ।

ये होता है डोजियर

निगरानीशुदा बदमाश कितना कमाता है और उसके खर्चे कितने है। वह कहां जाता है किनके साथ रहता है और नौकरी समेत उसकी लाइफस्टाइल की पूरी जानकारी डोजियर में लिखवाई जाती है। पुलिस को अगर लगता है कि आय से ज्यादा उसके खर्चे है, तो पुलिस उसकी जांच करती है कि वो किसी अपराध में तो संलिप्त नहीं है।

इन 9 आदतन अपराधियों के हुए जिलाबदर के आदेश

1- अनावेदक युसुफ उर्फ रसीद पिता चुन्नू खां उम्र 45 साल निवासी- म.नं.-129 गली नं.-05 आरिफ नगर, थाना गाैतम नगर भाेपाल l

2- अनावेदक सुमित यादव पिता हरिदेव यादव उम्र 25 साल निवासी- म.नं. 636 ग्वाल माेहल्ला राेशनपुरा, थाना अरेरा हिल्स, भोपालl

3-अनावेदक शाहरूख उर्फ बच्चा पिता मोहम्मद साजिद उर्फ शाहिद उम्र 25 साल निवासी- म.नं. 250 चाॅंद किराना स्टोर के पीछे संजय नगर, थाना शाहजहाॅनाबाद भोपाल।

4-अनावेदक जीत निसोदे पिता मंजीत निसाेदे उर्फ मनजीत निषोड़े उम्र 22 साल निवासी- म.नं. टी-1 मल्टी नं.-51 इन्द्रा नगर, थाना शाहपुरा भोपाल।
5-अनावेदक गोकुल कुचबंदिया (साैदा) पिता सरवन कुचबंदिया (साैदा) उम्र 23 साल निवासी- म.नं. 28 छैः कोड़ी मंदिर के पास इतवारा, थाना तलैया, भोपाल l

6-दीपक सूर्यवंशी पिता मुन्नालाल सूर्यवंशी उम्र 20 साल निवासी माता मंदिर के पास गीता नगर थाना छोलामंदिर भोपाल l

7-अनावेदक आकाश विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा  उम्र 23 साल निवासी- म.नं. 1380 गली नं. 03 साहू माेहल्ला ग्रीन पार्क पुलिया के पास थाना टीलाजमालपुरा, भोपाल l

8-अनावेदक अजय कुशवाहा पिता विनाेद कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी- गरीब नगर, थाना कोलार रोड़, भोपाल।

9-अनावेदक अभिषेक उर्फ लक्की कुशवाह पिता कमल सिंह उम्र 22 साल निवासी- म.नं. 198 शिव नगर करोंद, थाना निशातपुरा, भोपाल।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m