कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में अफसरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) और राजस्व वसूली (Revenue Recovery) समेत विभागीय काम में लापरवाही (Negligence in Departmental Work) करना अधिकारियों को भारी पड़ गया। कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना (Collector Deepak Saxena) ने 25 अधिकारियों को नोटिस दिया है। जबकि 2 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई।

MP Budget Session Live: राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से बजट सत्र की हुई शुरुआत 

विभागीय कार्यों में लापरवाही के बाद कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यह सख्ती दिखाई है। उन्होंने 25 अधिकारियों, 10 तहसीलदारों और 15 नायाब तहसीलदारों को नोटिस जारी कर फार्मर रजिस्ट्री, राजस्व वसूली, सीमांकन, बंटवारा में लक्ष्य पूर्ति न किए जाने पर जवाब मांगा है। इसके अलावा 2 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि रोकी गई।

MP Budget Session: विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग, काला नकाब पहनकर गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन    

कलेक्टर की इस कार्रवाई के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है। बतादें कि इससे पहले 3 मार्च को भी जबलपुर कलेक्टर ने 10 तहसीलदारों को शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है। जिसमें कलेक्टर ने दो दिन के अंदर जिम्मेदारों से जवाब मांगा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H