अजयारविंद नामदेव, शहडोल। पुलिस और डॉक्टर के बीच मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सोहागपुर थाने में पदस्थ एएसआई शुभवंत चतुर्वेदी को लाइन अटैच कर दिया है।

डॉक्टर और पुलिसकर्मियों में मारपीटः नाइट ड्यूटी कर लौट रहे चिकित्सक की कर दी पिटाई, VIDEO VIRAL

ड्यूटी से घर जा रहे डॉक्टर कौशलेंद्र द्विवेदी व सोहागपुर थाने में पदस्थ ASI शुभवंत चतुर्वेदी के बीच हाथपाई और मारपीट हुई थी। दोनों ने एक दूसरे से मारपीट की थी। डाक्टर द्वारा ASI के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने का वीडियो वायरल हुआ था। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ITI के पास डॉक्टर व ASI के बीच मारपीट हुई थी। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी शुक्रवार देर रात ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ITI के समीप अपने निवास के पास पहुंचे, वहां रात्रि गश्त कर रही सोहागपुर पुलिस टीम ने उन्हें रोक लिया और देर रात बाहर रहने का कारण पूछा। इसी बात को लेकर कहासुनी हो हुई. बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच डॉक्टर ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी।

बड़ी खबरः पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित, हाईकोर्ट के कारण आयोग ने लिया फैसला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H