कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सीएमएचओ की बड़ी कार्रवाई देखने मिली है। 9 मरीजों की आंखों की रोशनी छीनने वाले कालरा अस्पताल का एमओयू रद्द कर दिया गया है। वहीं अस्पताल को 1 महीने का नोटिस पीरियड देकर लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की गयी है। दरअसल निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी ने बीते 9 दिसंबर को भिंड जिले के कृपे का पुरा में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया था। इसमें ग्वालियर के कालरा हॉस्पिटल की टीम पहुंची  और टीम ने 11 मरीजों की आंख में मोतियाबिंद पाया,अस्पताल प्रबंधन ने सभी को ग्वालियर लेकर आई जहां डॉक्टर रोहित कालरा ने ऑपरेशन किया, जिसके बाद मरीजों को दिखना बंद हो गया। 

READ MORE: Mohan Cabinet Decision: 2025 में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

मरीजों की आंख की रोशनी जाने पर 6 मरीजों को शासकीय 1000 बिस्तर के हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी आंख की रोशनी वापस न लौटने की बात कही। जिसके बाद मामले की जांच के लिए ग्वालियर सीएमएचओ ने 3 सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर कालरा के साथ मरीजों के भी बयान दर्ज किये। 

READ MORE: सड़क हादसे में पटवारी की मौतः देर रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

ग्वालियर सीएमएचओ प्रभारी डॉ विजय पाठक जांच समिति की रिपोर्ट पर कालरा हॉस्पिटल का एमओयू निरस्त किया गया है। साथ ही अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने का नोटिस भी जारी किया गया है। आपको बता दे कि जांच समिति की रिपोर्ट में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m