अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश की उज्जैन पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कई वर्षों से थाने में रखी लगभग 24,000 लीटर अवैध शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शराब की तस्करी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।

MPSC Recruitment: एमपी में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से थानों में रखी जब्त अवैध शराब को नष्ट किया। करीब सात थानों से जुड़े 107 मामलों की लगभग 24 हजार लीटर अवैध शराब को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाकर बुलडोजर चलाकर इसे खत्म किया गया। इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

BTR में बाघिन का आतंक, दो पर किया हमला: आक्रोशित ग्रामीणों ने पनपथा पर लगाया जाम, क्षेत्र से दूसरी जगह भेजने की कर रहे मांग

एसपी प्रदीप शर्मा प्रदीप शर्मा ने बताया कि, 107 प्रकरण की 24 हजार लीटर शराब को आज नष्ट किया गया। इसमें अंग्रेजी देसी सभी तरह के मिक्स शराब है। यह शराब कई वर्षों से विभिन्न थानों में जब्त कर रखी थी। थानों में जगह की कमी, साफ-सफाई की स्थिति को देखते हुए और शराब बंदी को लेकर अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H