न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 ट्रक ट्रेलरों को अवैध तरीके से कोयला परिवहन करते हुए पकड़ा है। उसके खिलाफ चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र रामनगर थाना अन्तर्गत पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध तरीके से कोयले का परिवहन जारी है। इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने कोयला परिवहन कर रहे 5 ट्रक ट्रेलरों को रोका और परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो कोयला परिवहन कर रहे सभी 5 वाहनों के चालकों के पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। सभी के खिलाफ चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं। मामले में एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया की अवैध कोयले से लदे पांच ट्रक परिवहन करते पकड़े गए हैं। चोरी और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कोयला सहित गाड़ियों की कीमत पौने दो करोड़ आंकी गई है।

ट्रक के पलटने का लाइव वीडियोः उफनते नाले को पार करते वक्त हुआ हादसा, किसी तरह बची चालक की जान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m