परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और वार्ड नंबर 5 के पार्षद ओमी जैन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। ओमी जैन ने न केवल पार्टी के सभी पदों, बल्कि प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

READ MORE: PM मोदी से मुख्यमंत्री ने की मुलाकातः डॉ मोहन बोले- पीएम मित्र पार्क के भूमिपूजन में आने की दी स्वीकृति

जैन का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को आंतरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। ओमी जैन उन 22 पार्षदों में शामिल हैं, जो लगातार नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पार्टी के विधायक, प्रभारी मंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिकायत की थी, लेकिन उनकी सुनवाई न होने से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया। 

READ MORE: सदन से बाहर निकले मंत्री विजय शाह: मीडिया के सवालों से भागते नजर आए, विधानसभा के अंदर और कैमरे पर भी मुस्कुराते रहे

भावुक मन से इस्तीफा देते हुए ओमी जैन ने कहा कि पार्टी में उनकी और उनके परिवार की उपेक्षा की गई। यह इस्तीफा शिवपुरी जिले में बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H