सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को लेकर मुख्यमंत्री निवास में आज आनन-फानन में बड़ी बैठक आयोजित की गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंत्री से इस्तीफे की मांग की गई। सीएम निवास में चल रही बैठक के बीच मंत्री विजय शाह खंडवा के लिए रवाना हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इससे पहले मंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सभी से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था, “हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूँ, दुखी हूं, बल्कि माफ़ी चाहता हूं। हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H