शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना नगर निगम की महापौर शारदा सोलंकी की 10वीं की मार्कशीट फर्जी निकली है। मामले में कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने महापौर के खिलाफ सिविल लाइन थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि शारदा सोलंकी की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत भाजपा की महापौर प्रत्याशी रही मीणा जाटव ने की थी। शारदा सोलंकी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थी, लेकिन कुछ माह पहले बीजेपी में शामिल हो गई थी। फर्जी मार्कशीट उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित पिनाहट की बताई गई है। मीणा जाटव ने शारदा सोलंकी की अंकसूची और जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताते हुए कोर्ट में याचिका लगाई थी। 9 मई 2024 को जाति प्रमाण पत्र के मामले में याचिका को कोर्ट खारिज कर चुका है। शारदा सोलंकी का 10वीं का रोल नंबर फर्जी पाया गया है। मामले को लेकर सियासी चर्चा भी तेज हो गई है। क्या महापौर के पद पर इसकी विपरीत असर पड़ेगा। महापौर की कुर्सी बचेगी या जाएगी इसको लेकर भी सियासी गलियारे में चर्चा गर्म है।
आज से जीएसटी को लेकर बदलावः 1 अक्टूबर से ‘विवाद से विश्वास’ स्कीम सहित कई नए प्रावधान लागू
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक