संजय विश्वकर्मा, उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह 4 माह के एक बेबी एलिफेंट की मौत हो गई है। डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने प्रेस रिलीज में बताया कि 8 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबड़ी टोला के कक्ष कमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में जंगली हाथी का बच्चा झुण्ड से बिछड़कर लावारिस अचेत अस्वस्थ अवस्था में मिला था।

नशा मुक्ति केंद्र में हादसाः 25 वर्षीय युवक की करेंट लगने से मौत, बाथरूम में मिला शव, बिना पंजीयन चल रहा केंद्र

जिसे तत्काल चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार किया गया। उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैंप लाया गया जिसका चिकित्सकीय दल द्वारा वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके दिन-रात लगातार उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान आज 10 नवंबर को सुबह 6:06 बजे पर हाथी के बच्चे ने दम तोड़ दिया। SOP के अनुसार पोस्टमार्टम कर शव निपटान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।

आगजनी की दो घटनाएंः बुधनी में चलती कार में लगी आग, धार में मालवाहक वाहन जलकर खाक, कोई जनहानि नहीं

बड़ी खबरः शॉट पुट के नेशनल खिलाड़ी अमित वर्मा की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव, हत्या या आत्महत्या !

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m