रणधीर परमार, छतरपुर। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में चल रहे Gen-Z प्रदर्शन ने छतरपुर के व्यापारियों का परिवार भी फंसा है। शहर के चार परिवारों के 14 लोग नेपाल घूमने गए थे जो अचानक बिगड़े हालातों के कारण होटल में फंस गए हैं। इन परिवारों ने मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार से सकुशल निकालने की गुहार लगाई है।
हर संभव मदद का आश्वासन
छतरपुर की विधायक ललिता यादव ने पीड़ित व्यापारियों से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें सुरक्षित निकालने का भरोसा दिलाया है। छतरपुर की विधायक ललिता यादव ने नेपाल में फंसे हुए व्यापारियों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव मदद और प्रयास का आश्वासन दिया।
सड़कों पर तनाव और हिंसा का माहौल
विधायक ने बताया कि उन्होंने मध्यप्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया है, ताकि इन परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित भारत लाया जा सके। पीड़ित परिवार के निर्देश अग्रवाल ने बताया कि वे डरे हुए हैं, क्योंकि नेपाल में सड़कों पर तनाव और हिंसा का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें