अनमोल मिश्रा, सतना। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर बेपटरी है कि अपराधियों में इसका जरा भी खौफ नहीं है। ताजा मामला सतना का है जहां एक बदमाश ने थाने के बैरक में घुसकर मुंशी पर गोली मारकर घटना को अंजाम दे दिया है। घटना सतना जिले के जैतवारा थाने की है। देर रात लगभग 12 बजे भोजन करने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा मौके से भागने में सफल हो गया। घायल प्रधान आरक्षक को आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी सतना जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।

MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2 मामलाः 4 आरोपियों के मोबाइल से मिले 20 से ज्यादा अश्लील वीडियो

बताया जा रहा है आरोपी अच्चू पर कई अपराध दर्ज है हाल ही में उसने एक युवक साहिल त्रिपाठी की बाइक चोरी की थी जिसमें उसपर चोरी का मामला दर्ज है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को फिर धमकीः बीजेपी नेता ने बताया पाकिस्तानी एजेंट, दिग्विजय सिंह ने पुलिस से

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H