अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्यप्रदेश के दतिया के युवक युवती का हरदा शहर में दिनदहाड़े अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक युवती को सड़क से उठाकर कार में बैठाकर जबरन ले गए। अपहरण की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना होटल हवेली के सामने हुई है।
युवक युवती के प्रेम प्रसंग का मामला
इस मामले में भीम आर्मी संभाग के अध्यक्ष महेंद्र काशिव वीडियो में साफ नजर आ रहे हैं। इधर महेंद काशिव ने मीडिया को बताया कि यह कोई अपहरण का मामला नहीं है, बल्कि वीडियो में दिखाई दे रहे वह लड़की के परिजन है। युवक युवती आपस में प्रेम करते और दतिया जिले के रहने वाले हैं। लड़की काफी दिनों से लापता थी। परिवार वाले चिंतित थे।
परिजनों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया
दतिया पुलिस द्वारा लोकेशन हरदा बताई गई थी। जिसके चलते परिजन हरदा पहुंचे थे और भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष से मदद करने को कहा था। अचानक युवक युवती सड़क से गुजर रहे थे और परिजनों को सामने ही दिख गए। जिससे लड़का लड़की भागने की कोशिश की तो परिजनों ने उन्हें गाड़ी में बैठा लिया। भीम आर्मी युवती के परिजनों के आग्रह पर ढूंढने में मदद करने की बात सामने आई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें