इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी और नकली खाद बेचने वाले बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महेश महाजन 700 रुपए की बोरी वाली डीएपी खाद को नामी कंपनियों की बोरियों में भरकर 1200 रुपये में बेचता था।
बता दें कि 22 अक्टूबर को खंडवा के खालवा में नकली खाद की बोरियों से भरी गाड़ी भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने पकड़ी थी। खालवा थाना पुलिस ने खाद की गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया था। खालवा थाना पुलिस की ड्राइवर से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ग्रोमोर, ग्रो प्लस 700 रुपए बोरी वाली खाद नामी इफ्को कंपनी की खाली बोरियों में भरकर बेचता था। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया। बता दें कि खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। कांग्रेस नेता खाद को लेकर सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के तमाम नेता मामले को लेकर सरकार और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साध चुके हैं।
निचली अदालत के फैसले के खिलाफ FIR के आदेश: HC ने आजीवन कारावास काट रही महिला को किया बरी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक