हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना त्रासदी के बीच इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भाजपा इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और विधायकों पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप कोई ऐसा वैसा भी नहीं बल्कि कोरोना के इलाज में कारगर माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का है।

विधायक ने कहा, ” इंदौर के जितने विधायक और जितने मंत्री हैं, उनके परिवार के लोग इंजेक्शन बेच रहे हैं, लाखों रुपए पकड़ा रहे हैं। इंदौर में कई लोग पकड़ाए, उन्होंने बोला कि वो विधायक के घर से लेकर आए। अब तो शर्म की बात है इंदौर के प्रभारी मंत्री के बेटे चिंटू खुद इस तरह का काम कर रहे हैं यह दुर्भाग्य की बात है।