बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह की चर्चित ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत मामले में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ अपराध कायम किया गया है। मामले में फर्जी डॉक्टर एन जॉन केम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दमोह सीएमएचओ एमके जैन ने एफआईआर दर्ज कराई है। फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सीएमएचओ के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई थी। सिटी कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अभिषेक तिवारी सीएसपी दमोह ने दी।

7 अप्रैल महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान के दर्शन

यह था मामला

दमोह में मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर द्वारा हृदय रोगियों के ऑपरेशन किये गए थे। उपचार के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई थी। मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में अच्छादित है, जिससे शासकीय राशि का भी दुरूपयोग किया गया। शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जांच के आदेश जारी किये थे।

बड़ा खुलासाः मिशन अस्पताल में नकली डॉक्टर ने किया हृदय रोगियों के ऑपरेशन, उपचार के दौरान 7 की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H