परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर चलने के बाद भी उनके हौसले बुलंद है। प्रदेश के किसी न किसी जिले में मारपीट की खबरे आती रहती है। ताजा मामला शिवपुरी जिले का है जहां बेखौफ बदमाशों ने मंडी बोर्ड ग्वालियर के उड़नदस्ता टीम पर हमला बोल दिया। मंडी एएसआई विकास शर्मा की जमकर पिटाई कर अधमरा छोड़कर भाग खड़े हुए। घायल एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल पुरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास मंडी उड़नदस्ता टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बिना मंडी टैक्स मूंगफली दाने से भरे ट्रक को पकड़ा गया था। ट्रक को छुड़ाने थार गाड़ी में सवार होकर आए ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मंडी उड़नदस्ता की टीम पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान एएसआई विकास को हमलवारों ने पकड़ लिया और जमकर मारपीट कर दी। लुकवासा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है।
सदस्यता अभियान के दूसरे फेस के पहले बीजेपी का महामंथन: पहले चरण के आंकड़े जारी, असम में 85%,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m