कुमार इंदर, जबलपुर। प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर न सिर्फ बीजेपी में शामिल होगी बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव भी लडेंगी। बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद इस बात को और बल मिल रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर का बड़ा बयान भी सामने आया है। कहा- ‘चुनाव में अगर मौका मिलता है तो मेरे लिए बड़ी बात होगी’। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मेरे नाम को लेकर चर्चा हो रही है, उससे लगता है कुछ नया होने वाला है।
छिंदवाड़ा मामले के बाद जांच में बड़ा खुलासाः 2 और कप सिरप बच्चों के लिए जानलेवा,
बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद चर्चा गर्म
बता दें कि जबलपुर के भेड़ाघाट में आयोजित नर्मदा महोत्सव में शामिल होने पहुंची मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की खबरों पर अपना रुख साफ किया है। पिछले कुछ दिनों से बिहार की सियासत में लोक गायिका मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने की चर्चा लगातार चल रही है।
स्नान, दान और पूजा की आश्विन पूर्णिमा: सीएम डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट पर लिखा- ॐ हं हनुमते नमः
हर काम दिल और ईमानदारी से करने का दावा
“राजनीति में आती हूं तो मेरा मकसद लोगों की मदद किस तरह से कर पाऊं इस पर रहेगा पूरा ध्यान”। मैथिली ठाकुर ने किया हर काम को दिल से और ईमानदारी से करने का दावा। मैं हर उम्र और तबके के लोगों के साथ खुद को कनेक्ट कर सकती हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें