संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। अटैक आने के बाद उसे भोपाल के नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पुलिस महकमे खासकर कोतवाली थाने में शोक की लहर है।

पुलिस की बर्बरताः हेलमेट चेकिंग के नाम पर बीजेपी नेता की पिटाई, दो पुलिसकर्मी निलंबित, मामले की जांच जारी

दरअसल विदिशा कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राहुल रावती को सोमवार की सुबह अचानक से सीने में दर्द हुआ। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वेंटिलेटर पर रखने के दौरान मालूम चला कि उन्हें ब्लॉकेज है इसके बाद प्रधान आरक्षक राहुल को भोपाल के नेशनल अस्पताल में रेफर कर दिया जहां दोपहर दो बजे के लगभग उनकी मौत हो गई। राहुल का एक 8 साल का बेटा और छोटे बेटे की उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है। टीआई कोतवाली भोपाल रवाना हो गए है। एसपी रोहित कसवानी ने तत्काल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक टीआई के जरिए परिजनों के लिए दिया है।

मैं जिससे प्यार करता था, उसने मुझे धोखा दिया: वीडियो जारी कर 23 साल के युवक ने लगा ली फांसी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H