कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अंचल में खनन माफिया बेखौफ है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खनन माफिया ने एसडीएम टीम पर ही हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP में OBC को 27% आरक्षणः प्रेस कॉन्फ्रेंस में PCC चीफ जीतू बोले- सरकार के निर्णय का स्वागत

दरसअल मामला जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र का है जहां अवैध खनन परिवहन की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की टीम पर हमला कर दिया। एसडीएम ने बिना रॉयल्टी की गिट्टी भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी, जब उनके गनमैन ने रोका तो खनन माफिया के गुर्गों ने अपनी बोलेरो गाड़ी को पहले ट्रैक्टर ट्राली के पास अड़ा दिया। गाड़ी हटाने कहा तो उसके साथ धक्का मुक्की का प्रयास किया। इस बीच मौका पाकर खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया। एसडीएम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भोगीपुरा निवासी कल्ली गुर्जर, एदल सिंह गुर्जर और उनकी मदद करने वाले डबका निवासी हरि सिंह गुर्जर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

आंखों की सर्जरी के दौरान महिला की मौत: CMHO ने ऑपरेशन करने वाले डॉ को हटाया, जांच कमेटी गठित

महाकाल के दरबार पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन: भस्म आरती में हुए शामिल, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H