राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल शहर में स्‍मार्ट मीटर की स्‍थापना के दौरान उपभोक्‍ता परिसरों से निकाले गये पुराने मीटरों की एनएबीएल लैब में चेकिंग के दौरान चौंकाने वाले तथ्‍य सामने आये हैं। उपभोक्‍ताओं के परिसर से निकाले गये ऐसे पुराने मीटरों में तकनीकी खराबी कर रेजिस्‍टेंस या अन्‍य छेड़छाड़ की गड़बड़ी के 2 हजार 40 मामले पकड़े गये हैं।

19 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र और बेलपत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार,

4 करोड़ 19 लाख से अधिक की बिलिंग

इन गड़बड़ी वाले आरोपी उपभोक्‍ताओं पर कंपनी द्वारा 4 करोड़ 19 लाख से अधिक की बिलिंग की गई है, जिसमें से एक हजार 219 मामलों में उपभोक्‍ताओं द्वारा मीटर में गड़बड़ी की बात स्‍वीकार कर 2 करोड़ 19 लाख से अधिक की राशि कंपनी के खाते में जमा करायी गई है।

मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें कैसा रहेगा मौसम  

अब तक 3 लाख 35 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्‍थापित

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 3 लाख 35 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्‍थापित कर दिये गये हैं। स्‍मार्ट मीटर की स्‍थापना के दौरान कंपनी द्वारा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और उपभोक्‍ता परिसरों में नये स्‍मार्ट मीटर स्‍थापित किये जा रहे हैं।

bihar electricity free बिहार के लोगों को मिल सकती है 100 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश सरकार का चुनावी तोहफा तैयार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H