
इमरान खान, खंडवा। जिले के पुनासा जनपद अध्यक्ष राव पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला फिलहाल टल गया है। मांधाता विधायक के निवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदस्यों और अध्यक्ष के बीच समन्वय का काम किया है। बीजेपी नेता और भाजपा विधायक नारायण पटेल जमपद पंचायत के 19 सदस्यों के साथ रात 8 बजे कलेक्टर से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे, जहां आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लिया है।
दरअसल आवेदन देने के 15 दिन के भीतर जिला प्रशासन को अविश्वास प्रस्ताव के लिए सम्मेलन बुलाना था। गुरुवार को 16वें दिन इस संबंध में जैसे ही प्रशासन ने संकेत दिए, बीजेपी संगठन में घबराहट मच गई। आनन-फानन में विरोध का नेतृत्व कर रहे जनपद सदस्य जवाहरीलाल बोरयाले सहित सदस्यों को बुलाया गया। करीब 6 सदस्य गैर हाजिर रहे। सभी सदस्य आनंद नगर स्थित मांधाता विधायक नारायण पटेल के निवास पर एकत्र हुए। विधायक के निवास पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले आदि ने सदस्यों से बंद कमरे में बात की। समन्वय के बाद एक प्रस्ताव बनाया और उस पर सभी के हस्ताक्षर कराए गए। उक्त अविश्वास प्रस्ताव को वापस लेने के लिए रात 8 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां आवेदन देकर प्रस्ताव को वापस लिया गया। इस दौरान कलेक्टर ने मौजूद सदस्यों की हाजिरी ली और अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन को रद्द कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें