आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमच सिंगोली मार्ग स्थित गांव कछाला के समीप जैन मुनियों के साथ मारपीट की घटना से आज क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना देर रात की है, जब सिंगोली से नीमच जा रहे तीन जैन मुनि हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान छह बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने मुनियों से पैसे और सामान की मांग की। मुनियों ने बताया कि उनके पास कुछ नहीं है। इस पर बदमाशों ने मुनियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

एक मुनि ने बाइक सवार राहगीरों को रोककर मदद मांगी। राहगीरों ने आसपास के गांव के लोगों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि चार फरार हो गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी व जावद विधायक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छह संदिग्धों को राउंडअप करने की बात कही है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जैन परंपरा के अनुसार रात में इलाज नहीं किया जाता। इसलिए घायल मुनियों को सिंगोली ले जाया गया, जहां सुबह उनका इलाज किया गया। घटना के विरोध में जैन समाज ने सिंगोली बंद का आह्वान किया है।

मंदिर में पुजारी से अभद्रता: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर भड़का मठ मंदिर पुजारी संगठन, तीन दिन के

अंकित जायसवाल, एसपी नीमच

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H