अमित पवार, बैतूल। भाजपा नेता रवि देशमुख की आत्महत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सुसाइड नोट में पाया गया कि विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे और कई व्यापारी रवि देशमुख पर पैसों के लिए दबाव बना रहे थे. क्योंकि उसने ब्याज पर रुपए उधार ले रखे थे.

इस मामले सारनी थाना पुलिस ने पैसों के लिए दबाव बना रहे 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. इसके अवाला अन्य 7 लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. बता दें कि रंजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि के अलावा भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक हैं. जबकि प्रकाश शिवहरे भाजपा मंडल के महामंत्री हैं. हालांकि, पुलिस इस मामले सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता की गोली लगने से मौतः बेडरूम में मिला शव, पास में एक पिस्तौल भी मिली, पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष रवि देशमुख ने घर में खुद को गोली मारकर कर सुसाइड कर ली थी. घटना के दौरान रवि की पत्नी और मां मंदिर गए थे. जबकि बेटा स्कूल के लिए निकला था. जब वह टिफिन लेने वापस घर आया तो बेडरूम में पिता का शव पड़ा देखा था. रवि को पिछले दिनों बीजेपी सदस्यता अभियान के लिए सम्मानित किया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m