रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में बायपास रोड पर लूट की बड़ी वारदात हुई है। कार का टायर बदले रहे परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया। लुटेरे परिवार के साथ मारपीट कर महिलाओं के गहने और कैश ले भागे। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी भी राहगीर ने उनकी मदद नहीं की।

टायर बदलने के दौरान नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला

दरअसल घटना धार जिले के धामनोद थाना के एबी रोड स्थित गुजरी बायपास यात्री प्रतीक्षालय के सामने की है। खरगोन से इंदौर जा रहा महाजन परिवार की कार (MP 10 CB 2814) पंचर हुई। वह नीचे उतरे और गाड़ी का टायर बदला ही था तभी अचानक 5 नकाबपोश बदमाश आ धमके। लाठी पत्थर से लैस बदमाशों ने परिवार के पुरुषों और महिलाओं पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने की तीन चैन, सोने की चार चूड़ियां, चांदी का एक कड़ा, नगदी 3500 रुपए और पर्स सहित लगभग 10 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। सबसे दुखद बात ये रही कि रेखा, सचिन महाजन और निशि महाजन मदद के लिए राहगीरों को रोकते रहे लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की।

भीषण सड़क हादसे में 2 मौतः बस और ऑटो में सीधी भिड़ंत, ऑटो सवार 2 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही गश्त कर रही धामनोद पुलिस के मुनसिंह एवं ड्राइवर श्याम लाल मौके पर पहुंचे। जानकारी लगते ही कई समाज जन भी मौके पर पहुंचे। वारदात की सूचना एसडीओपी मोनिका सिंह को दी गई। एसडीओपी ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल वल्लभ सुरेश चंद्र महाजन, सचिन सुरेश चंद महाजन और शारदा महाजन को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को रेफर कर दिया।

सहकारी जमीन पर कब्जाः आरोपी रहमत पटेल ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का आदमी बताकर दी धमकी, PM मोदी

गणपति घाट क्षेत्र में पथराव की घटनाएं

बता दें कि गणपति घाट क्षेत्र में पथराव की घटनाएं आए दिन हो रही थी, जो अभी थमी नहीं है वहीं उसके 3 किलोमीटर के नजदीक ही आरोपियों द्वारा लूट की बड़ी वारदात हो गई। देर रात लुटेरों ने शारदा बाई के कान की बाली बलपूर्वक छीन ली जिससे गंभीर चोट आई है उसे उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया है।

मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा था पार्क मेंः विवाद के बाद प्रेमिका के साथ फैजान ने युवक को उतारा मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H