शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में भोपाल में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और ओबीसी आरक्षण को कांग्रेस की लड़ाई का नतीजा बताया।
READ MORE: MP में 27% OBC आरक्षण पर सियासत जारी: कमलनाथ का सरकार पर हमला, कहा- सर्वदलीय बैठक जनता को गुमराह करने की कोशिश
यह लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी- उमंग सिंघार
सिंघार ने कहा, “देर आये, दुरुस्त आये। सरकार ने अपनी गलती मानी और अब सुधारने का प्रयास कर रही है। यह लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है, और यह हमारी जीत है।” उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा के वकील एक साथ बैठकर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। सिंघार ने तंज कसते हुए कहा, “खोदा पहाड़, निकली चुहिया। सरकार कांग्रेस के बनाए घर में नारियल फोड़कर श्रेय लेना चाहती है।
READ MORE: शराबी वाले बयान में 1 और कांग्रेस नेता की एंट्रीः पूर्व पार्षद ने लिखा- क्या तीजा वाले दिन तुम्हारी मां बहनें पीती हैं शराब, इसलिए लग रही मिर्ची
किसी के हित की बात हो, तो राजनीति नहीं करनी चाहिए- सिंघार
उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी के हित की बात हो, तो राजनीति नहीं करनी चाहिए। सिंघार ने मांग की कि 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण का रास्ता जल्द से जल्द साफ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पहले से ही 27 फीसदी आरक्षण देने का मन बना लिया था, लेकिन कई पेचीदगियां सामने रखीं। इसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने सुझाव दिया कि इस मामले को विधानसभा में लाकर लोकसभा में प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि आरक्षण का लाभ ओबीसी वर्ग को शीघ्र मिल सके। सिंघार ने यह भी कहा कि पिछले छह सालों से यह मामला कोर्ट में अटका हुआ है, और अब समय आ गया है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर इस मुद्दे को तुरंत हल करे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें