शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गोडसे बड़े होते जा रहे हैं। नरोत्तम मिश्रा ने यह बयान कांग्रेस द्वारा मानक अग्रवाल पर की गई निष्कासन की कार्रवाई को लेकर दिया है।

उन्होंने कहा कि ‘मानक’ को अमानक बनाकर छोड़ दिया इससे लग रहा है कांग्रेस में गोडसे बड़े होते जा रहे हैं। कार्रवाई भी समरथ पर नहीं हो रही है, यही विषय अरुण यादव ने भी उठाया था। मानक को अमानक तो बनाया उन्होंने बाकी को छोड़ दिया। जो इस बात को द्योतक है कि कांग्रेस में सख्ती से गोडसे घूटी पिलाई जा रही है।

आपको बता दें मानक अग्रवाल ने हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किये जाने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और उसे लेकर सवाल उठाए थे। चौरसिया का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीसीसी ने उन्हें सोमवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।