![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में दिन दहाड़े उठाईगिरी की बड़ी वारदात हो गई। कार में रखा साढ़े नौ लाख रुपयों से भरा बैग किसी ने पलक झपकते पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। उठाईगिरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल घटना मुरैना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ऋषि गालव कॉलेज के पास की है। कार सवार व्यक्ति सतेन्द्र परमार राजस्थान के धौलपुर से रिश्तेदार के यहां रुपए देने आया था। वह फल लेने कार उतरा था, तभी किसी अज्ञात ने रुपयों से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में कार पंचर की घटना कैद हुई है। कार को पंचर करते हुए सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक दिखाई दे रहे है। पीड़ित कार सवार व्यक्ति सतेन्द्र परमार न्यू आदर्श कॉलोनी धौलपुर राजस्थान निवासी है।फरियादी सतेन्द्र परमार ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों के धरपकड़ में जुटी है।
MP Weather Update: फरवरी में ठंड का कमबैक, कई शहरों का तापमान लुढ़का, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें