संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha District) में एक साथ 20 बुलडोजर (Bulldozer) को देख पूरा इलाका थर्रा गया। दरअसल, वन विभाग (Forest Department) की जमीन पर व्यापक स्तर पर अवैध कब्जा (Illegal Occupation on a Large Scale) होने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर कब्जा हटाया (Capture Removed)। इस दौरान टीम में 39 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया।

PM मोदी के MP दौरे से पहले सियासत: हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह और सौरभ शर्मा मामले पर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मिलने का मांगा समय 

विदिशा जिले की वन विभाग की टीम ने जिले के वन मंडलाधिकारी हेमंत यादव के निर्देशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के लटेरी क्षेत्र से लगभग 39 सेक्टर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस दौरान अवैध कब्जा हटाने एक साथ पहुंची 20 जेसीबी को देख ग्रामीण चौंक गए।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शासकीय सेवक नहींः हाईकोर्ट ने कहा- अनुकंपा नियुक्ति आवेदन पर शासन करें विचार

बता दें कि विदिशा का लटेरी क्षेत्र एक बड़ा वन क्षेत्र है। जहां पर बड़े स्तर पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इसी को लेकर बड़ी कार्रवाई कर जमीन को मुक्त कराया गया है। बताया जा रहा है कि, अवैध कब्जे को हटाने में तहसीलदार और पुलिस का भी सहयोग रहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H