शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल और श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वृहद युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने युवाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, विश्वास सारंग समेत अन्य मंत्री मौजूद रहे। ..
इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- इस देश में धन की कमी नहीं रही, कमाने वालों की कमी नहीं रही। देश को सब कुछ मिला। नेतृत्व की कमी के कारण देश 800 से एक हजार साल तक गुलाम रहा। हमारा धन लूट लूटकर ले गए। भविष्य में इतिहास की गलती न हो, इसका संकल्प करना चाहिए। कहा- इतिहास में कई शहीद हुए। देश की ताकत देश के पास होना चाहिए। उनका बलिदान यही कहता है। इसलिए आप लोकतंत्र का हिस्सा बनिए, यह बेहद जरूरी है। सीएम ने जब पूछा कि भविष्य में कौन क्या करना चाहता है।
कंपनियों से स्थानीय रोजगार की बातचीत की जाएगी
एक छात्र ने कहा- मैं खेती करना चाहता हूं। देश की जीडीपी में कृषि का बहुत बड़ा हाथ है, उत्पादन कम है। सीएम ने कहा यह हैं आदर्श छात्र और भविष्य। छात्रा प्राची ने कहा- मैं व्यवसाय करना चाहती हूं, किस योजना से मिलेगा लाभ। सीएम डॉ यादन ने कहा- हमारी सभी योजनाओं में महिलाओं, छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती है। नौकरी को लेकर छात्रा के एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा- पूरा उत्पादन प्रदेश में होना चाहिए। भोपाल के अचारपुरा में कपास की फैक्ट्री लग रही है। हम कपड़ा भी बनाएंगे और अमेरिका में बेचेंगे। आपकी रोजगार की व्यवस्था भी कराएंगे। कंपनियों से स्थानीय रोजगार की बातचीत की जाएगी। सरकार का एक साल हो रहा है। इस देश के प्रदेश के असली मालिक युवा हैं, युवा शक्ति है।
पढ़ाई अपनी जगह और आपका हुनर आपका
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे हैं. छात्र जीवन से छात्र राजनीति करते रहे. अनुभव वर्तमान पीढ़ी को दे रहे हैं. हम अपने राजनीतिक विचार के लिए कदम आगे बढ़ते थे. डॉक्टर यादव की सरकार में श्रम और ग्रामीण विकास मंत्री हूं. कुछ समय भारत सरकार में भी काम करने का मौका मिला है. आपके शिक्षक आपके माता पिता आपकी मदद कर रहे हो तो कुछ जगह आपको धकेल लेने की कोशिश भी कर रहे होंगे. कई बार हम नकल की भी कोशिश करते हैं. कई बार हम निराश भी होते हैं. लक्ष्य भी पाते हैं. पढ़ाई अपनी जगह और आपका हुनर आपका ही है. अनुभव का ज्ञान जरूरी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक