अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्यप्रदेश में गौशाला के बाद भी मवेशी सड़क पर घूमते रहते हैं। इन आवारा मवेशियों के कारण रात के अंधेरे में सड़क हादसे भी हो रहे है। ताजा मामला मऊगंज का है जहां सड़क पर बैठे आवारा मवेशियो से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही से युवक की जान गई है। कलेक्टर का आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। शहर में आवारा मवेशियों का आतंक जारी है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने मौके पर ही तोड़ा दम
दरअसल गुरुवार रात NH-135 पर पलिया दुवान ओवरब्रिज के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। मझिगवां निवासी पुष्पेंद्र सिंह गहरवार उर्फ पिंटू सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिंटू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद दो घंटे तक पुलिस पहुंची, न एंबुलेंस। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर डटे रहे। घायल को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
करोड़ों खर्च के बाद भी गौशाला खाली
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि- करोड़ों खर्च के बाद भी गौशालाएं खाली क्यों? आक्रोशित ग्रामीण का आरोप है कि “गौशाला पर करोड़ों खा गए अधिकारी, सड़कों पर मौत दौड़ रही है। शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती। प्रशासन की नींद की कीमत जनता जान देकर चुका रही है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें