
रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम में आए दिन अर्जी लगाने और बालाजी भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। यहां पहुंचकर लोग अपनी मनोकामना करते हैं और अपने किए पापों की क्षमा याचना करते हैं। लेकिन 3 युवकों ने यहां पहुंचने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिए। जिसके बाद वे धाम की जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए।
कुकरैल के जंगलों में हुई थी दंपत्ति से लूट
दरअसल, बीते दिनों अलीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरैल के जंगलों में दंपत्ति से लूट हुई थी। कुछ युवकों ने पति-पत्नी को रोककर कट्टे की नोंक पर उन्हें धमकाया था। जिसके बाद उनके आभूषण लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों को तलाश में जुट गई थी।
गोलगप्पे वाले के जेब में रखा था मोबाइल, अचानक हुआ ब्लास्ट, फट गए अंडकोष
पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा
वहीं आज पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा किया है। SDOP अमित मेश्राम ने बताया कि आरोपी उदय राजा, हिमांशु कुश्ता और आकाश ठाकुर दतिया के रहने वाले हैं। सभी बागेश्वर धाम जा रहे थे। इस दौरान उनके एक दोस्त का फोन आ गया। वापस लौटने के लिए उनकी गाड़ी में पेट्रोल नहीं था और न ही उनके पास पैसे थे। जिसके बाद सभी ने लूट की योजना बनाई।
8 हजार रुपए का इनाम था घोषित
SDOP ने आगे बताया कि आरोपियों ने कुकरैल-हरपालपुर से गुजर रहे एक दंपत्ति को रोका और कट्टा अड़ाकर उनके गहने लूट कर फरार हो गए। हिमांशु और उदय के खिलाफ पहले से मारपीट और लूट के मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के पास से लूट के आभूषण समेत अवैध कट्टा और बुलेट जब्त कर ली गई है। जिसकी कीमत कुल 4 लाख रुपए है। सभी पर 8 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें