शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। कुछ स्थानों पर बर्ड फ्लू के H5N1 वायरस की पुष्टि होने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए इन क्षेत्रों में अंडे और मुर्गे की बिक्री पर एक महीने के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। राज टॉकीज क्षेत्र में मटन-चिकन मार्केट को सील कर दिया गया है। इस एरिया में 30 दिन तक चिकन-मटन और अंडों की बिक्री को बंद कर दिया गया है। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी यहां पहुंचे और एरिया सील किया। 

READ MORE: पेंच नेशनल पार्क: बाघ और तेंदुआ के कुनबे में इजाफा, गन्ने के खेत में मादा तेंदुए ने शावक को दिया जन्म

साथ ही छिंदवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 31, 30, 28, 29, 41, 6, 8, 7, 26,  27, 43 जो संक्रमित क्षेत्र वार्ड no 30, मटन मार्केट एरिया से 1 किलोमीटर के दायरे में है, इसे संक्रमित क्षेत्र घोषित किया गया है । इन क्षेत्रों की समस्त मटन / चिकन / अंडे की दुकानों को आगामी 30 दिन के लिए बंद रखा जाएगा। मटन मार्केट वाले वार्ड के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वार्डों को सर्विलांस पर रखा है, जिनमें स्थित पोल्ट्री फार्म, दुकानों की सतत निगरानी की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H